ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
बांगरमऊ कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता ,अवैध असलहा बनाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को पुलिस ने दबोचा।
कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 प्रदीप कुमार मय टीम के लखनऊ तिराहे पर अपराध के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे ।उसी समय मुखबिर की सूचना के अनुसार बताया गया कि अहिरनपुरवा को जाने वाले रोड़ के किनारे शीतला देवी मन्दिर के पास कुछ अवैध असलहा तस्कर असलहा बेचने के लिये आये हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचकर असलहा बेचने 5 शातिर रघुवीर पटेल पुत्र बैजू प्रसाद निवासी ग्राम गम्भीरपुर खम्भौली थाना बेहटा मुजावर उम्र 65 वर्ष, तैय्यब पुत्र लल्लन निवासी जोगीकोट थाना बेहटा मुजावर जनपद उम्र 19 वर्ष,अमरीश पुत्र अलखनाथ निवासी जोगीकोट थाना बेहटा मुजावर उम्र 33 वर्ष ,सुभाष पुत्र रामसागर निवासी जोगीकोट थाना बेहटा मुजावर उम्र 32 वर्ष, पप्पू पुत्र साबिर निवासी जोगीकोट थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव उम्र 44 वर्ष को पकड़ लिया
अपराधियो के कब्जे से एक अद्दी 12 बोर, सात तमंचा 12 बोर, दो तमंचा 315 बोर 13 कारतूस 12 बोर, 5 कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अपराधियो के लिखाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामले को पंजीकृत जेल भेजा।।