नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत के अध्यक्ष विनय पटेल ने निरीक्षण भवन में अध्यक्षता करते हुए आम आदमी पार्टी जिला कमेटी को निर्देशित किया कि आगामी पंचायत के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है जिसको लेकर पार्टी के कट्टर सिपाही बूथ लेवल पर कमेटी बनाने के लिए कमर कास लें विनय पटेल ने कहा जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी प्रमुख चौराहों सभी विधानसभाओं सभी ब्लॉकों उम सदस्यता अभियान के कैंप लगाए जा रहे हैं। विनय पटेल ने कहा बहुत जल्द आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता साथी शामिल होंगे।आगे पटेल ने कहा कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेता शामिल होंगे।बैठक का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा आगामी 3 महीने में सभी विधानसभा ब्लॉकों में और पोलिंग बूथ पर कमेटी तैयार हो जाएंगी बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष नूर सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव यूथ विंग अंकित परिहार जिले के नि जिलाउपाध्यक्ष राघवेंद्र बाजपेयी, नि विधानसभा बांगरमऊ अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, नि ब्लॉक अध्यक्ष फतेहपुर चौरासी संदीप, दीपक राजपूत, अंकित यादव, सरीफ खान, रइश अहमद पंकज सेठ सहित पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।