नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। सदर कोतवाली क्षेत्र के दोस्ती नगर में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर माखी थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे थे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बता दें कि गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के बंदी पुरवा गांव निवासी रामकुमार (25), अचलगंज थाना क्षेत्र के विकास (24), और बीघापुर थाना क्षेत्र के शिवम (22) एक ही बाइक पर सवार होकर माखी थाना गांव जा रहे थे। दोस्ती नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रामकुमार और विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार और विकास को मृत घोषित कर दिया। शिवम का इलाज शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। अपने बेटों के शव देखकर परिजन बिलख उठे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार ट्रक था, जो ओवरलोडेड भी हो सकता है। इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही आम बात हो गई है, जिससे सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं।