नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। पिछले 15 दिनों से नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव के संस्थापक विमल द्धिवेदी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारी नगर के अलग अलग मोहल्लों और स्कूलों में जाकर तुलसी पूजन दिवस का आमंत्रण पत्र और तुलसी का पौधा भेंटकर लोगो को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे। इसी क्रम में विमल द्धिवेदी की अगुवाई में आज गाँधी नगर तिराहे से आवास विकास तक व्यापारियों व आमंजनमानस से जनसंपर्क किया गया। विमल द्धिवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा 2017 से नर सेवा नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल तुलसी पूजन दिवस यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती हैं और हजारों की संख्या में आमजन इस यात्रा से प्रतिवर्ष जुड़ते हैं, इस वर्ष की यात्रा भी नियत तिथि 25 दिसंबर को प्रस्तावित है इसी के चलते हम घर घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगो से अपील कर रहे अपनी संस्कृति से जुड़ि ये हमारा सौभाग्य है कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता को हमारे पूर्वजों ने हजारों वर्षों की विपरीत परिस्थितियों में भी अक्षुण्ण बनाये रखा। जन सम्पर्क करने वालो में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, राकेश राजपूत, योगेंद्र तिवारी, विष्णु गुप्ता, धर्मेंद्र शुक्ल, मनीष अवस्थी, केतन अवस्थी, सुनील भदौरिया, आचार्य वासू, परिमल मिश्रा, शिवम् आज़ाद, अभिषेक तिवारी, दिलीप तिवारी सहित आधा सैकडो लोगो ने आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।