संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।सदर कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर में स्थित एक बियर फैक्ट्री में वर्ड कटर पंप खोलने समय खोलते पानी की चपेट में आने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार मगरवारा क्षेत्र के रहने वाला आदित्य पुत्र विशाल, अरविंद पुत्र रामगोपाल, नंदू पुत्र शिव प्रसाद अकरमपुर स्थित द मोहन गोल्ड वाटर बियर फैक्ट्री में काम करते हैं। काम करने के दौरान ही वर्ड कटर पंप में कुछ खराबी आ गई। जिसको सुधारने के लिए तीनों नीचे चेंबर में उतर गए। इसी दौरान उसका ढक्कन खोलने समय गर्म पानी की फुहारें निकलने लगी। जिससे तीनों मजदूर चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर फैक्ट्री प्रबंधन में मौजूद अन्य मजदूर दौड़े और उन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया है। उधर घटना की जानकारी फैक्ट्री में काम कर रहे हैं अन्य साथियों ने परिजनों को दी। जिला अस्पताल पहुंचे पर जिन्होंने बताया कि उन्हें फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई और मामले को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण का संज्ञान लिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।