उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

गुरु नानक इंटर कॉलेज व डायट शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संवाददाता देवेंद्र तिवारी

उन्नाव।।शासन की मंशा के अनुसार पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में यातायात माह अभियान के क्रम में शनिवार को गुरु नानक इंटर कॉलेज उन्नाव व डायट शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र उन्नाव में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक यातायात भवन सिंह मौर्य, उप निरीक्षक तिलक सिंह मय यातायात पुलिस टीम व ई-चालान एडमिन रजत द्वारा उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता के पंपलेट का वितरण किया गया तथा सभी को यातायात नियमों जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये, वाहन तेजी व लापरवाही से ना चलाये, शऱाब का सेवन कर कोई भी वाहन ना चलाये, यातायात संकेतों का ध्यान रखे आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई एंव लाइसेंस बनवाने के लिए किन-किन प्रपत्रो की आवश्यकता होती है के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया। कार्यक्रम के समन्वयक की भूमिका के रूप में डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव का सहयोग रहा। डायट शिक्षा व प्रशिक्षण केन्द्र उन्नाव व गुरु नानक इंटर कॉलिज उन्नाव के प्राचार्यों द्वारा सभी का अभिवादन कर आभार प्रकट किया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button