संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।बांगरमऊ के संडीला मार्ग स्थित आर एस पब्लिक स्कूल की ताइक्वांडो टीम ने कानपुर में चल रही इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विभिन्न प्रकार की कैटेगरी में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीत कर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया है। ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक चौरसिया ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में सर पदमपति सिंहानियां एजूकेशन सेंटर में आयोजित 18 वीं इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले बच्चों में आस्था यादव एवं राज ने स्वर्ण पदक एवं शालू व अर्णव सिंह ने रजत तथा अथर्व पटेल ने कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री चौरसिया द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं की इस उल्लेखनीय सफलता पर प्रबंधक रिज़वान अहमद व कॉर्डिनेटर आमिर अहमद तथा समस्त स्टाफ ने बीते शनिवार को छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने ताइक्वांडो टीम के कोच पवन एवं आकांक्षा को भी सम्मानित किया गया