संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना बिजनौर क्षेत्र से हैरिटेज बिल्डिंग के पास खड़े वाहन के अन्दर से एक रिवाल्वर व 6 जिन्दा कारतूस एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल ली गयी थी, इसके संबंध में वादी नवीन प्रकाश सिंह, निवासी 4,32ए विराजखंड गोमतीनगर थाना विभूतिखंड लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, जिसकी सूचना पाते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया सख्त आदेश दिए चोर बच के ना जा पाए, पुलिस टीम को कड़ी मेहनत के बाद सफलता प्राप्त हुई शातिर चोर पकड़ा गया, आरोपी हर्षित कुमार यादव निवासी ग्राम सरवन कुमार कस्बा व थाना बिजनौर लखनऊ, कब्जे से चोरी की गई रिवाल्वर 32 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया गया, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है,