थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने खाई कसम अपराधियों नहीं जीने देगे, अपराधियों में मचा हड़कंप अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुआ मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुशांत वर्मा उर्फ इलू, निवासी नीरज पुजारी के घर के पास माधोपुर थाना ठाकुरगंज लखनऊ, एक नाजायज तमंचा 315, बोर व एक जिन्दा कारतूस,व एक खोका के साथ नैनीताल स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,