शिवम शर्मा
उन्नाव।।जनपद के बांगरमऊ स्थित इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा विषय पर आधारित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। पोस्टर में प्रथम स्थान प्रतीक्षा पाल, द्वितीय आंचल सिंह, तृतीय अंशु गुप्ता,आयुष कुमार ने प्राप्त किया। सृष्टि, अंजलि राठौर, रिमझिम, सुनैना, सौरभ, हर्षिता के पोस्टर भी आकर्षक रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया जयसवाल, द्वितीय काजल, तथा तृतीय स्थान उमा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ० सविता राजन डॉ० किरण डॉ० सुनीता निरंकारी रहे।
इस अवसर पर स्वच्छता रैली भी निकाली गई। प्राचार्य प्रोफेसर सदानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को महाविद्यालय से रवाना किया। जिसमें हम सब का है यही सपना – स्वच्छ हो भारत अपना, एक बात का रखो ध्यान – स्वच्छता का हो अभियान, स्वच्छता ही सेवा गंदगी जानलेवा है, साफ सफाई को अपनाएंगे – देश को स्वच्छ बनाएंगे, सभी रोगों की बस एक ही दवाई – घर में रखो साफ सफाई आदि नारे लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ० दिग्विजय नारायन, डॉ० सविता राजन, डॉ० किरन, डॉ० सुनीता निरंकारी, डॉ० रविराज वर्मा, अभिषेककुमार डॉ० अभय राजपूत, डॉ० शैलजा, बृज किशोर गुप्ता कर्मचारी संदीप कुमार अवस्थी, विनोद मौर्य, बसंत लाल मौर्या, जितेंद्र, कन्हैया लाल, बलराम व सैंकड़ों विद्यार्थी