देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।हसनगंज सेवा स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र सनदाना पहुंच कर जिला पंचायत अध्यक्ष सकुन सिंह प्रतिनिधि शशांक शेखर सनी भाजपा जिला महामंत्री नूतन सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर अस्पताल परिसर की साफ सफाई की और स्वछता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिला पंचायत अध्य्क्ष ने बताया कि साफ सफाई रखने से एक तो मन भी स्वछ रहता है और हमे बिमारियो से भी मुक्ति मिलती हमे अपने जीवन मे स्वछता को हमेसा प्राथमिकता देना चाहिये स्वछता अभियान के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष धीर खेड़ा स्थित मुनेस्वर बख्श सिंह विद्यालय पहुच कर विद्यालय परिसर में पौध रोपण किया विद्यालय प्रबंधक अवनीश कुमार सिंह नीरज ने जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत किया व अंग वस्त्र भेंट कर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशांक शेखर का स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रुप से विद्यालय में देशपाल रावत कुलदीप रावत पंकज सिंह नन्हके सिंह दीपू सिंह जगजीवन रावत शिवकांत नरेंद्र राठौर व भारी सख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।