तेज तर्रार थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा कार्यवाही से चोरों मचा हड़कंप,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को फरहिन निवासी खदरा थाना मदेयगंज लखनऊ,वादिनी के मामा शारिक के घर में ताला तोड़कर घर चोरी करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, मुखबिर ने, बताया चोरी की घटना में शामिल 2 अभियुक्तो,1 रियाज 2 इस्लाम को पुलिस ने हिरासत में लिया गया, पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से कुल चार सिक्के सफेद धातु के बरामद किया गया,1 रियाज निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर पोस्ट व थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर,2 इस्लाम निवासी चंदा कोलड थाना बीकेटी लखनऊ, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,