सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद में प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब द्वारा आगामी 17 अगस्त को होने वाले चुनाव का नामांकन अब तक कुल 18 लोगों ने चुनावी समर मे उतरे आज गाजे बाजे के साथ प्रत्याशियों के साथ प्रेस क्लब पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किए। आज अध्यक्ष पद के लिए , नवीन सिंह, वीरेन्द्र यादव, धर्मेंद्र मिश्रा। महामंत्री पद के लिए भानू सिंह, संतोष तिवारी । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु क्षितिज बाजपेई, नसीर खान,अशोक कुमार, उपाध्यक्ष पद के दो पदो हेतु अनुराग त्रिवेदी,आमिर खान, अशोक कुमार। मंत्री पद हेतु शाबान मलिक का अकेला पर्चा दाखिल होने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। कोषाध्यक्ष पद हेतु संतोष अवस्थी,अजय बाजपेई,सलमान खान, कार्यकारणी सदस्य पद पर चार पदो हेतु चार प्रत्याशी स्वदेश शुक्ला,पंकज शर्मा,
मो. नफीस, व मो.रईस ने नामांकन कराया सदस्य पद के लिए भी चारो सदस्यों का निर्विरोध होना तय पाया जा रहा है।25 जुलाई को नामांकन वापसी के साथ नामांकन पत्र चुनाव समिति वीरेंद्र सिंह , रामबोध शुक्ला व मो. जमाल द्वारा कल 25 जुलाई को नामांकन पत्रों की परीक्षण भी किया जायेगा। इस दौरान चुनाव प्रभारी शेखर अमर गुप्ता, व सहयोगी मनीष सिंह सेगर ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी