उन्नाव।। जनपद हरदोई के विकासखंड मल्लावां क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद को एक और सौगात प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित द्वारा गांव के पंचायत भवन में वर्षो से चल रही पुलिस चौकी के कारण ग्राम पंचायत की बैठके एवं अन्य कार्य प्रभावित हो रहे थे। वही पुलिस के लिए आवासीय सुबिधा न होने के कारण पुलिस चौकी में संपूर्ण स्टाफ की नियुक्ति नही हो पा रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए तत्कालीन अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी से मांग पर पत्रावली मा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वीकृत कर दी थी। इसी मध्य अवस्थी जी के स्थान पर संजय प्रसाद प्रमुख सचिव ग्रह बन गए थे। लेकिन निरंतर प्रयास करने के कारण मुख्य मंत्री द्वारा स्वीकृत आदेश का शासन से शासनादेश जारी हो गया। संख्या- 97/2022/1600प/छ-पु0-6-2022-300(9)/2020 दिनांक 13 सितंबर 2022 को जारी कराकर स्थायी पुलिस चौकी स्वीकृत कराई थी। लेकिन डीपीआर समय से शासन को उपलब्ध न होने के कारण तथा संसदीय चुनाव की घोषणा एवं आचार संहिता लागू होने के कारण बजट नही मिल पाया था। दिनांक 16 जून 2024 को मा नरेश दीक्षित अपर मुख्य सचिव ग्रह श्री दीपक कुमार से मिलकर गंज जलालाबाद में स्वीकृत पुलिस चौकी निर्माण के लिए डीपीआर के अनुसार बजट उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अनुरोध किया था। इस अनुरोध पर शासन ने शासनादेश संख्या- 498/2024/1/693965/ 2024/001-6-7099-309-2024 दिनांक 17 जुलाई 2024 को पुलिस आवासीय भवन के लिए एक करोड़, बयालीस लाख,पन्द्रह हजार रुपए स्वीकृत कर दिए। और शासनादेश संख्या-499/2024/1/693964/2024/001-6-7099-310-2024 दिनांक 17 जुलाई 2024 को कार्यालय भवन के लिए एक करोड़, तीस लाख, साठ हजार रुपए स्वीकृत कर दिए। अब ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में शीघ्र पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। तथा ग्राम का पंचायत भवन जिसमें पुलिस चौकी चल रही थी उस पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सचिवालय चल सकेगा। ज्ञातव्य हो गंज जलालाबाद में आवासीय पुलिस चौकी के निर्माण से एवं भविष्य में इसे रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाए जाने से इस क्षेत्र के लगभग 25 ग्राम सीधे तौर जुड़ने से मल्लावां थाना क्षेत्र की सुरक्षा का बोझ हल्का हो जायेगा। पुलिस चौकी स्थापना की सूचना से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
Related Articles
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी ज़ोन के चिनहट थानांतर्गत पुलिस की हुई मुठभेड़ , कल ही बैंक में हुई थी बड़ी चोरी।
1 hour ago
कानपुर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था और पीड़ितों की नहीं की सुनवाई का मामला फिर आया सामने।
5 hours ago
Check Also
Close