उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि,15 हजार से बढ़कर हुई 25 हजार

उन्नाव।।मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि में वृद्धि किये जाने तथा आवेदन पत्र हेतु कतिपय अभिलेखों की संख्या कम करने एवं सरलीकरण व योजना के आवेदन पत्र क्षेत्रीय कार्मिकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से भरवाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15000/-रूपये प्रति लाभार्थी से बढ़ाकर छः श्रेणियों में 25000/-रूपये प्रति लाभार्थी कर दिया गया है। जिसमें बालिका के जन्म पर 5000 रूपये, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 2000 रूपये, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 रूपये, कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 3000 रूपये, कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त 5000 रूपये एवं ऐसी बालिकाओं जिन्होनें कक्षा 10वीं/12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, को 7000 रूपये प्रदान किये जायेंगे।

योजना के क्रियान्वयन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कराते हुए पात्र आवेदकों के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवेदन पत्र भराये जाने एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपजिलाधिकारी स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों के ससमय जांच/सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए।


Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button