सचिन पाण्डेय
उन्नाव।नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में समाजवादी पार्टी के नेता डाक्टर एस के वर्मा व मोहान विधान सभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अशोक सिंह चौहान गुड्डू को युवाओं का साथ मिल रहा है क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अन्नू टंडन के समर्थन में जन सम्पर्क में युवाओं का सहयोग मिल रहा है बताते चले कि उन्नाव लोक सभा सामान्य निर्वाचन 13 मई को होना है वहीं दोनो पक्षों में जोरदार जन सम्पर्क शुरू है मतदान के बाद ही कहना उचित होगा कि कौन पक्ष चुनाव जीतेगा उन्नाव लोक सभा में भाजपा ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है लोगों का समर्थन अगर वोट मे बदलता है तो नतीजे चौकाने वाले होगें उन्नाव का सांसद कौन यह भविष्य मतदान तय करेगा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाक्टर एस के वर्मा अशोक सिंह चौहान गुड्डू हसरुद्दीन मिस्री लाल रावत सुनील लोधी अंकुर मौर्य बब्लू रावत गोपी दीक्षित रविदत्त सिंह साकिर अली शिवशंकर सविता राजा बाबू यादव अनीस मंसूरी गिरजा शुक्ला मनु मिश्रा गुड्डू मंसूरी इस्लामुद्दीन नरेश रावत संदीप शर्मा सहित सैकड़ों लोग सामिल रहे।