उन्नाव।।मित्र के साथ मिलकर अपने ही घर में महिला ने की चोरी। खुद ही चोरी की घटना की शिकायत लेकर थाने कोच्चि महिला। पुलिस ने महिला के मित्र घर से किया माल (जेवरात) बरामद,दोनों गिरफ्तार।
बता दें 1 अक्टूबर को नेहा पत्नी गौरव गुप्ता निवासी ग्राम धानीखेड़ा थाना बारा सगवार थाने पर चोरी की घटना की तहरीर देने पहुँची। उसमें बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में चोरी हुई है जिसमें उसकी सास और उसके गहने चोरी हो गए हैं। जिसकी कीमत10 लाख है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।विवेचना के दौरान पुलिस ने नेहा गुप्ता व उसके मित्र अभियुक्त अखिलेश उपरोक्त की निशादेही पर अखिलेश के किराये के मकान ग्राम धानीखेड़ा के बेड के नीचे से चोरी हुए माल को बरामद कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुए माल की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्ता व अभियुक्त उपरोक्त को मय बरामद शुदा माल के थाना हाजा लाकर नियमानुसार दाखिल करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।