उन्नाव।।जनपद के सफीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौबतपुर निवासी प्रमोद पुत्र सोनेलाल साइकिल से बाजार जा रहा था।उन्नाव हारदोई मार्ग पर आती हुई स्कूल गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगो युवक को सीएचसी लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।युवक की मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही सफीपुर कोतवाल श्याम नारायण सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद गाड़ी को लेकर चालक मौके से फरार हो गया है।
म्रतक के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है इस वजह से वह अपनी पढ़ाई छोड़ कर सफीपुर में काम करता था।प्रमोद अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था।