संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को वादी शिकायतकर्ता द्वारा बावत पुत्री उम्र 6 वर्ष की अभियुक्त अज्जन द्वारा आपत्तिजनक फोटो खींचना व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने कहा आरोपी हाथ जाने ना पाए, मुखबिर की सूचना पर नामित अभियुक्त अज्जन हुसैन रिजवी, निवासी 422,56क गली मीर अता हुसैन तोप दरवाजा थाना सआदतगंज लखनऊ, एक मोबाइल मुकदमा से सम्बंधित,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,