देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुरवा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 25 जून को सुमन पत्नी सुनील ग्रा० व पो० बिछिया थाना पुरवा जनपद उन्नाव द्वारा थाना पुरवा पर तहरीरी सूचना दी गई कि 24 जून को समय लगभग 6:30 बजे शाम को मेरा पति सुनील 40 पुत्र गंगाप्रसाद व गांव के संजय 42 पुत्र राम किशुन नि० बिछिया थाना पुरवा उन्नाव गुड्डु पुत्र बच्चूलाल ग्रा० व पो० बिछिया थाना पुरवा उन्नाव की बेल्डिंग के दुकान के पीछे हाते में बैठे थे। वहीं पर राजेश उर्फ राजा कटियार पुत्र अज्ञात नि० सकरन थाना पुरवा जनपद उन्नाव की पटाके की लाइसेंसी दुकान जो गुड्डू की दुकान के बगल में है। गुड्डू व राजेश उर्फ राजा में गहरी मित्रता होने के कारण राजेश उर्फ राजा द्वारा गुड्डु के बेल्डिंग के दुकान के पीछे स्थित जीना के नीचे अवैध तरीके से कुछ पटाखा विस्फोटक पदार्थ लापरवाही पूर्व रखा था जिससे अज्ञात कारण व अचानक विस्फोट हो गया। जिससे मेरे पति गम्भीर रुप से झुलस गये व उनके काफी चोटें भी आई जिनको लेकर बिछिया CHC गए जहाँ पर डक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल उन्नाव रिफर कर दिया फिर जिला अस्पताल हलाज हेतु ले गए जहाँ पर मेरे पति को मृत घोषित कर दिया तथा संजय का इलाज अभी चल रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुरवा पर मुक़दमा व 9 बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम की वृद्धि की गई। जिसमें गुरूवार को उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त श्याम नरायण उर्फ गुड्डू 35 पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम बिछिया थाना पुरवा जनपद उन्नाव को बिछिया से गिरफ्तार किया गया।