सचिन पाण्डेय
उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के भानपुर गांव में रहने वाला एक युवक बीती देर रात सोने के पहले फर्राटा पंखा लगा रहा था। इसी दौरान पंखा का तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते हैं परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दे की भानपुर गांव के रहने वाले रामखेलावन का 38 वर्षीय बेटा अमर सिंह बीती देर रात खाना खाने के बाद वह सोने के पहले चारपाई के पास फर्राटा पंखा लगा रहा था। पंखा लगाने के दौरान ही उसमें करंट उतर आया और उसकी चपेट में आ गया। जमीन पर गिरने की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग दौड़े और उन्होंने बिजली सप्लाई बंद की। तब तक अमर सिंह की मौत हो गई। घटना के दौरान पत्नी मोनी अपने बुआ के घर गई थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची हसनगंज कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक पांच भाई थे 4 साल पहले सड़क हादसे में एक भाई की मौत हो चुकी है। 12 साल पहले अमर सिंह की शादी हुई थी चार बेटियां हैं। मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल होता रहा।