देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना आसीवन पुलिस द्वारा वांछित लुटेरे को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 11.05.2024 को वादी मो० सलीम पुत्र रसूल बक्श नि० ग्राम पेसारी थाना आसीवन जनपद उन्नाव द्वारा थाना आसीवन पर तहरीरी सूचना दी गई कि मेरा पुत्र मो० फाईम जो कि जनसेवा केन्द्र नंगाखेड़ा चौराहा में काम करता है, दिनांक 10.05.2024 को जनसेवा केन्द्र से वापस अपने घर आ रहा था तभी टिकाना मोड़ पर मेरे पुत्र की मोटरसाइकिल को दो स्पलेन्डर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोककर उससे बैग छीनने लगे तथा विरोध करने पर उसके पैर पर फायर किया तथा मेरे पुत्र की मोटरसाइकिल व बैग जिसमें रूपये, लैपटाप, फिंगर मशीन आदि थी, लेकर चले गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसीवन पर मु०अ०सं० 119/24 धारा 394 भा०दं०वि० पंजीकृत किया गया था। घटना का अनावरण करते हुए दिनांक 16.05.2024 को अभियुक्तगण 1. आकाश कुमार वर्मा पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी मोहरा कला थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष 2. विपिन वर्मा पुत्र शोभनाथ वर्मा निवासी जयनगरा थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष 3. सुमित उर्फ शीबू पुत्र इन्द्रपाल निवासी मोहरा कला थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर जेल भेजा जा चुका है तथा एक बाल अपचारी को बाल सुधार ग्रह भेजा गया है।
दिनांक 14.06.2024 को मुकदमा उपरोक्त में शेष वांछित अभियुक्त आदर्श शाहू पुत्र राधेश्याम शाहू निवासी बेलीकलां थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष को एक अदद अवैध तमंचा 315 मय एक अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस बरामद कर पेशारी माइनर पास से गिरफ्तार गया। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 394/411/120बी IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराकर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।