देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।कूटरचित दस्तावेज से जमीन का फर्जी पंजीकरण कराकर बेंचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज से जमीन का फर्जी पंजीकरण कराकर बेंचने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 21.12.2023 को वादी मुकदमा सौरभ मिश्रा पुत्र श्री सलिल कुमार मिश्रा निवासी 642 एच आई जी सेक्टर ए पीडी नगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 1042/23 धारा 420/406/352 भादवि0 बनाम दो नफर नामजद अभियुक्त किया गया। दौराने विवेचना अभियोग में धारा 467,468,471 भादवि की वृद्धि की गई। आज दिनांक 14.06.2024 को उ0नि0 अरुण कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामित वांछित युवक कौशलेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह निवासी ग्राम कोरारी कलां थाना अचलगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 37 वर्ष को ग्राम कोरारी कलां से गिरफ्तार किया गया।