थाना सआदतगऺज प्रभारी ब्रजेश सिंह,की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़काम,
क्षेत्र छोड़ने पर हुए मजबूर
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को, वादी दारा सिंह निवासी राजाजीपुरम थाना तालकटोरा, थाना स्थानीय पर, लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा मोबाइल चोरी कर लिया गया है, पुलिस टीम गठित कर रवाना किया व्यक्ति की तलाश हो रही थी, मुखबिर की सूचना पर, एक व्यक्ति पैथ लैब के पास मोबाइल बेचने रहा है, पुलिस टीम मुखबिर की बताए हुए स्थान पर पहुंचकर व्यक्ति को पकड़ लिया गया, उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन, निवासी 361,59 बिहारीपुर थाना सहादतगंज लखनऊ, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता प्राप्त हुई, कब्जे से एक मोबाइल बरामद हुआ,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,