थाना हुसैनगंज प्रभारी रामकुमार गुप्ता, लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं
अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा,थाना हुसैनगंज पुलिस ने, वादी मुकदम की तहरीर के आधार पर, वादी की बहन उम्र 23 वर्ष बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया, तुरंत कार्रवाई करते हुए, वैलेंटाइन चौराहे के पास से थाना क्षेत्र हुसैनगंज लखनऊ सकुशल बरामद कर, परिवार वालों के सुप्रीत किया गया, परिजनों ने थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता, को व पुलिस टीम को भी कोटि-कोटि धन्यवाद किया, पीड़िता अपहता सकुशल बरामद कर हाथ लगी बड़ी सफलता, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में, डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में पुलिस टीम को भूरि भूरि प्रशंसा की