थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय लगातार अपराधियों हिदायत देते नजर आ रहे हैं,
क्षेत्र छोड़ दो वरना जीना मुश्किल कर देंगे ना इधर के रहोगे उधर रहोगे,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने, शातिर आरोपी फरार चल रहा था, मुखबिर की मिली सूचना पर, वरदानी मन्दिर के पास हरदोई रोड ठाकुरगंज पुलिस ने धर दबोचा, आरोपी पीयूष कुमार वर्मा, निवासी गल्ला मंडी थाना मलिहाबाद, गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,