देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।भजापा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सचिदानंद हरि साक्षी महाराज क्षेत्रभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा के कल्याणी देवी मन्दिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ततपश्चात भगवंत नगर विधानसभा के अचलगंज , शोभाखेड़ा, कोरारी खुर्द , अमरसस , कोरारी कला समेत कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग लिया ।
विपक्षियों पर कसा तंज – उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सपा , बसपा , कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार का बोल-बाला था उन्होंने सम्प्रदाय विशेष के लिए तुष्टिकरण की सारी सीमाएं तोड़ दी थी गरीबों के लिए बनाई योजनाओं का धन भी लूट कर अपना घर भरने में लगे रहते थे । लेकिन 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भ्रस्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया , सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को साकार करते हुए हर गरीब को उनके लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ दिया । मोदी खुद गरीब का बेटा है इसलिए वो गरीबी की पीड़ा और संघर्ष को समझता है इसलिए अपनी जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों , किसानो , शोषितों और वंचितों को लाभान्वित करने का काम किया । जितना विकास पिछले 65 वर्षों में नहीं हुआ उससे चौगुना काम मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में किया है , माताओं बहनों के वोट और आशीर्वाद की ताकत से नारी वन्दन अधिनियम लागू कर मातृशक्तियों को सशक्त बनाने का काम किया । यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को युद्ध रुकवा सकुशल भारत लाने का काम किया । इस लोकसभा चुनाव में भजापा को अभूतपूर्व विजय दिलाकर देश में पुनः सशक्त राष्ट्रवादी सरकार बनाने में प्रतिभाग करिए ।
सदर विधानसभा कार्यक्रम में विधायक सदर पंकज गुप्ता , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा “भानू” , सभासद कल्याणी सुशील तिवारी “गुड्डा” , सभासद मोतीनगर ब्रजेश पांडेय , नगर महामंत्री शिवम सिंह , नगर मंत्री उदन लोधी , नवीन सिंह , संतोष पाल , पंकज चौहान , पी. के. मिश्रा , अतुल पटेल समेत कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । ततपश्चात भगवन्त नगर विधानसभा कार्यक्रमों में विधायक भगवंत नगर आशुतोष शुक्ला , ब्लॉक प्रमुख बिछिया नीरज गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला , पूर्व जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ दीक्षित , कृष्णा वर्मा समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।।