सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिले के गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत पश्चिमी चौकी क्षेत्र में बनी पुराने गंगा पुल की चौकी के ठीक 5 कदम दूरी पर एक युवक को कुछ दबंगों द्वारा मारा पीटा गया।यह कृत्य सिर्फ एक दिन का नही बल्कि रोजाना का है।जहां इस चौकी के ठीक बाहर रोजाना गंजेड़ी,शराबी,जुआरी आदि जैसे लोग अपना अड्डा जमाए रखते है।
अभी हाल में ही कुछ दिनों पूर्व सिर्फ इस चौकी के बंद होने से एक किसान नेता की हत्या हो चुकी है।उसके बावजूद इस चौकी क्षेत्र के प्रभारी महोदय इस क्षेत्र की चौकी में बैठना तो दूर एक मिनट रुकना पसंद नही करते।
वही गंगाघाट की पश्चिमी चौकी प्रभारी महोदय और इस चौकी क्षेत्र के वीर सिपाही रोजाना अपनी चौकी छोड़ कर गंगाघाट कोतवाली में बने रहते है।
जिसके चलते इस पश्चिमी चौकी क्षेत्र अंतर्गत तब से कई वारदातें हो चुकी है।जिसमे कुछ वारदातों का खुलासा हो पाया तथा कुछ अब भी अंजान बनी हुई है।
जिसका मुख्य कारण सिर्फ और सिर्फ गंगाघाट अंतर्गत पश्चिमी चौकी का बंद होना है।और इस चौकी प्रभारी महोदय सहित इस क्षेत्र के पुलिस कर्मियों का इस चौकी से नदारत होना ही इस चौकी क्षेत्र का दुर्भाग्य है।