सचिन पाण्डेय
उन्नाव।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ आफताब अहमद ने हसनगंज क्षेत्र के ग्राम मुंशी गंज निवासिनी आसिया बानो पत्नी साकिर हुसैन का ऑपरेशन से सफल प्रसव कराया। शादी के करीब चार साल बाद आज विवाहिता की गोद में बच्चे की किलकारियां गूंजीं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ आफताब अहमद द्वारा किया गया यह 100 वां सफल सीजर ऑपरेशन है। इसके पूर्व किए गए सभी ऑपरेशन सफल रहे हैं। गर्भवती आसिया बानों ने बीते 9 माह लगातार स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अहमद का इलाज किया। आज डॉ अहमद एवं उनकी टीम द्वारा मरीज का सफल एवं सुरक्षित सीजर ऑपरेशन किया गया। प्रसव के बाद पुत्र रत्न पाकर विवाहिता खुशी से झूम उठी।
चिकित्साधीक्षक डॉ मुकेश ने बताया कि उनके स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक सभी ऑपरेशन सफल रहे हैं और भविष्य में भी सुरक्षित आपरेशन होते रहेंगे। ऑपरेशन टीम में डॉ अहमद का सहयोग एनेस्थेटिस्ट डॉ शिवम, डॉ सागर, स्टाफ नर्स संजू व ग्रेसी तथा सीता शामिल रहीं।