शिवम शर्मा
उन्नाव।।गंजमुरादाबाद में स्थित देश की मशहूर दरगाह हजरत फजले रहमानी में आगामी 16 व 17 अप्रैल को हजरत अफजालुर्रहमान का 23वां उर्स मुबारक बड़ी हकीकत व एहतराम के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।
दरगाह के पीरजादा हजरत रिजवानुर्रहमान उर्फ अज्जू मियां ने उर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 अप्रैल को बाद नमाज इशा के ऑल इंडिया नातिया मुशायरा होगा जिसमें देश के कई जाने-माने व मशहूर शायरों के साथ ही कई बड़े खतीब अपना खिताब करेंगे। इसके बाद 17 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे पहला कुल शरीफ हजरत वलीउर्रहमान उर्फ फजलू मियां साहब का होगा। उसके बाद सुबह 9:30 बजे दूसरा कुल शरीफ हजरत अफजालुर्रहमान उर्फ भोले मियां साहब का होगा। कुल शरीफ के बाद आम लंगर होगा जिसमें सभी मेहमानों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम होगा। इस प्रोग्राम की सरपरस्ती साहबे सज्जादा हजरत मारूफुर्रहमान उर्फ मारूफ़ मियां साहब करेंगे और इसकी सदारत रिजवानुर्रहमान उर्फ अज्जू मियां करेंगे।।