सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ उन्नाव-क्षेत्र के मोहद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव वबाल वाटिका कक्ष उद्दघाटन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे बीईओ सुरेश कुमार ने कक्ष का फीता काट कर उद्दघाटन किया।तथा बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे से पढ़ो और माता पिता का सम्मान बढ़ाओ और पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक बनो।
शिक्षकों से कहा कक्ष रूपांतरण करे और समय सारणी के अनुसार पढ़ाएं।विद्यालय में घंटी अवश्य बजाएं।हर कक्षा में रीडिंग कार्नर बनवाएं।स्मार्ट क्लास की सराहना की।प्रधान शिक्षिका प्रीती वर्मा व बीईओ में उत्कृष्ठ बच्चो को सम्मानित किया।
इसके अलावा मिर्जापुर भभाऊ प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव प्रधान शिक्षिका ज्योति वर्मा ने बच्चो को सम्मानित किया तथा अभिवावकों को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर एआरपी शैलेंद्र सिंह,शिक्षक संघ अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह,अमरदीप सिंह,महेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।