उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जनपद में कई जगह आग लगने से गेंहू की फसलें हुई राख

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव। गर्मी में आगजनी की घटनाएं तेजी से शुरू हो गई हैं। आपको बताते चले पिछले दो दिनों से जिले में अलग-अलग क्षेत्रों के अचलगंज हड़हा, हसनगंज के रसूलपुर बकिया, सदर कोतवाली के तारगांव, सकरन और बीघापुर तहसील क्षेत्र के बिहार में आग से 50 बीघा से ज्यादा गेहूं की फसल राख हो गई। कहीं-कहीं सूचना पर भी दमकल गाड़ी न पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपने संसाधन से आग पर काबू पाया। बता दे की अचलगंज नगर पंचायत स्थित जीआईसी के सामने हड़हा में एचटी लाइन की चिंगारी से आग लग गई। इसमें आनन्द शंकर, सर्वेश कुमार, लल्लू, सुशील बाजपेई व रामेश्वरी की 10 बीघा गेहूं और और पांच पेड़ जलकर राख हो गए। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button