ऋषभ तिवारी
उन्नाव।। शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय को जो कि नवाबगंज के सोहरामऊ कस्बे के विद्यालय में कार्यरत हैं तथा
पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव के बाद इस बार लोकसभा निर्वाचन में भी मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव, प्रेम प्रकाश मीणा जो स्वीप प्रभारी का भी दायित्व संभाल रहे हैं द्वारा जनपद का स्वीप आइकॉन चिन्हित किया गया है।
शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय ने कहा- निश्चित तौर पर यह बड़ी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए बचे कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी होगी और उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रीय हित में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सभी शिक्षकों तथा उन्नाव जनपद वासियों को एवं नए वोटर युवाओं तथा महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगी तथा उन्नाव जनपद में रिकॉर्ड तोड़ मतदान होने के लिए अपने स्तर से आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदत्त जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लेती हैं।
उन्होने कहा मतदान उतना ही आवश्यक है जितना देशभक्ति के लिए देश के प्रति समर्पित होना।अंतरराष्ट्रीय स्तर तक भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी शिक्षिका स्नेहिल ने कहा की इस स्तर पर पहुंचकर मेरी जिम्मेदारी बन जाती है कि हर कार्यक्रम को राष्ट्रीयता से जोड़ सकूं और यदि हम सच्चे देशभक्त हैं तो हमें अपने देशभक्ति अपने अपने क्षेत्र में मतदान में प्रतिभाग करके निभानी होगी।
सीमा के सैनिकों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा की आदर के साथ हम सैनिकों को नमन करते हैं और उनकी तरह इस सीमा में रहकर अपने मतदान द्वारा राष्ट्रीय हित में अपना योगदान दें।
आपको बताते चले जनपद का स्वीप आइकॉन नामित होने के लिए छोटी किन्नर एवं संदीप गौतम जो कि दिव्यांग खिलाड़ी एवं मेडलिस्ट हैं उनको भी जनपद में नामित किया गया है।
इन सभी का प्रोफाइल इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया उत्तर प्रदेश भेजा गया है। अपने बीच के शिक्षिका को महती जिम्मेदारी मिलने पर सभी शिक्षकों में उत्साह है।