उन्नाव। उन्नाव में प्रेमी- प्रेमिका को खेत में गांव के लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवती लोगों से ऐसा दोबारा न करने की बात को कहकर माफी मांगती रही। लेकिन मौजूद लोगों ने प्रेमी की पिटाई कर दी। लोगों ने इसका एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही मृतका के पिता ने बेटी के साथ रेप का आरोप लगाते हुए थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बता दे की थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती का टिकउपुर गांव के रहने वाले रोहित निषाद के साथ दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
सोमवार की शाम 6 बजे दोनों मिलने के लिए गांव के बाहर जंगलों में पहुंचे। दोनों को जाता देख गांव के कुछ लोगों ने देख लिया। कुछ देर बाद ही गांव के रहने वाले छोटू, मोहनलाल, विजय, रामविलास, विनोद और रजत भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। इस दौरान युवती माफी मांगने लगी। लेकिन इन लोगों ने पहले युवक और युवती का वीडियो बनाया। इसके बाद दोनों को जमकर पीटा। वहीं मौका पाकर प्रेमी भाग निकला। घटना से आहत होकर युवती घर पहुंची और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो वह उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने थाना फतेहपुर चौरासी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिजनो की तहरीर के आधार पर रोहित, छोटू पुत्र रामकुमार, मोहनलाल पुत्र राम नरायन, विजय पुत्र मुन्नीलाल, रामविलास पुत्र छेदी, विनोद पुत्र सदनू, रजत पुत्र भूरे के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, आत्महत्या को उकसाने और छेड़छाड समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।