सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिला अस्पताल में बीमार मां का उपचार कराने आए बेटे ने गलती से दूसरी बाइक में चाबी लगा दी। इसी दौरान मौजूद अन्य लोगों ने उसे चोर समझकर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जबकि वह कहता रहा कि वह चोर नहीं है, लेकिन तब तक पब्लिक ने जमकर पीट कर अस्पताल पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो घटना की सही जानकारी हो सकी। पीड़ित ने पुलिस से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दे की सेमरी पेट्रोल पंप पर काम करने वाले दिवाकर पाण्डेय ने बताया कि उनकी बीमार मां हैं, जिनका उपचार कराने के लिए आज जिला अस्पताल आया था। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह वापस लौटा और अपनी बाइक को लेने पहुंचा। पास में ही सेम दूसरी बाइक खड़ी थी, जिसमें भूलवश चाबी लगाई तो बाइक स्टार्ट हो गई। इसी दरम्यान पास में ही मौजूद अन्य लोगों ने उसे चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी। दिवाकर कहता रहा कि वह चोर नहीं है, लेकिन पीटने वाले नहीं माने और उसे अस्पताल पुलिस चौकी पर ले गये। जहां पुलिस ने पूछताछ की तो घटना की सही जानकारी हो सकी। उधर जिसकी बाइक थी उसने भी युवक पर आरोप लगाए।
दिवाकर ने बताया कि पल्सर बाइक मांगकर लाया था इस वजह से अंजाने में हुआ है। जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के दौरान का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अस्पताल चौकी इंचार्ज प्रवीण पुंज ने बताया कि मारपीट हुई है मामला संज्ञान मे है शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।