सचिन पाण्डेय
उन्नाव ज़िला निर्वाचन अधिकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के निर्देशों के क्रम में तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन २०२४ को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु नामित १३३ मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आज विकास भवन सभागार में प्रातः ११ बजे से अपराह्न २ बजे तक मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सभी उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन प्रक्रिया एवम् ईवीएम का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवम् ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी राम बहल द्वारा प्रॉजेक्टर व पीपीटी के माध्यम से दिया गया ।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिये की पूरी गंभीरता से आप प्रशिक्षण विधिवत प्राप्त करे ताकि मतदान कर्मिको को भलीभाति प्रशिक्षित कर सके। निर्वाचन का कार्य अत्यंत संवेदनशील कार्य है इसमें किसी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण टीम द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले नोट्स को सभी मास्टर ट्रेनर्स संभाल कर रखें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम को चला कर अभ्यास किया गया ।प्रशिक्षण में अनुपस्थित आठ मास्टर ट्रेनर्स के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
प्रशिक्षण में ज़िला विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय , उपायुक्त मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे