उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटने से 5 बच्चों की मौत,7 घायल

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार स्कूली वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टकराने के बाद वह पलट गई। जिससे स्कूली वैन के अंदर सवार करीब 15 से अधिक बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद वैन चालक मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार को सुबह श्री राम मूर्ति स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहीं रही थी। लखनऊ- कानपुर नेशनल हाइवे पर सोहरामऊ थाना के आशा खेड़ा गॉव के सामने वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।

जिससे स्कूली वैन के अंदर सवार करीब 15 से अधिक बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में वैन में आगे बैठे 5 वर्षीय छात्र रूद्र पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मिश्रीगंज थाना अजगैन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे करीना 7-8 बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से आनन फानन बच्चों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वैन चालक मौके से फरार हो गया। मामले को लेकर सीओ संतोष सिंह ने बताया की वैन चालक की तलाश की जा रहीं है। परिजनों ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार किया हैँ। परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायगी। जाँच पड़ताल की जा रहीं है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button