सचिन पाण्डेय
उन्नाव।पिडोखा गांव निवासी संतोष दीक्षित की बेटी खुशी दीक्षित अग्निवीर के अंतर्गत एयर फोर्स की महिला विंग की एक साल की ट्रेनिंग पूरी कर शनिवार को घर पहुंची। परिवार के लोगों के साथ ही गांव के लोगों ने खुशी का जोरदार स्वागत किया। खुशी ने बताया कि बचपन से ही उन्हें एयरफोर्स में जाने का सपना था जो अब साकार हैं। उनकी तैनाती दिल्ली में हुई हैं गणतंत्र दिवस की परेड में भी उन्होंने एयर महिला विंग के साथ प्रदर्शन किया था। बेटी की एयर फोर्स में नौकरी मिलने पर खुशी पिता ने बताया कि उनके दो बेटे शिवा और हर्ष के अलावा खुशी उनकी इकलौती बेटी हैं। वह चाहते थे कि बेटी फौज में हो उनका सपना पूरा हुआ बेटों को भी फौज की तैयारी करा रहे है।