सचिन पाण्डेय
उन्नाव। पोनी रोड स्थित दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में आज वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पंकज गुप्ता और शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन से की गई। सर्वप्रथम गणेश वंदना और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद एक के बाद एक मनोरम प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। जिसमें लोकगीत, झांसी की रानी, नृत्य नाटिका, यूनिटी एक्ट, होली ईद सॉन्ग, लुक छुप ना जाओ जी, भूमरो भूमरो, सुनो केसरी के लाल, हम काले हैं तो क्या हुआ, मेरा जूता है जापानी, छोटे बच्चों की प्रस्तुति चांद से प्यारी दादी मां, लुक छुप ना जाओ जी कल्चरल डांस और आर्मी एक्ट जैसी प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और मुख्य अतिथियों का खूब मनोरंजन किया । ऐसी रोमांचित करने वाली प्रस्तुतियां जिनसे लोगों की आंखों में आंसू आ गए और सभी ने खूब तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया । सभी कार्यक्रमों को विद्यालय के अध्यापकों ने तैयार कराया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक अभिषेक तिवारी ने कार्यक्रम को बहुत सुंदर तरीके से संपन्न करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष तिवारी जी उपस्थित रहे अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा तिवारी ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और बताया कि कार्यक्रम में सहभागी बच्चों को बाद में पुरस्कृत भी किया जाएगा । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे ।