देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। भीषण पड़ रही सर्दी और हाड़ कपाऊ शीत लहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए पूर्व चेयरमैन व समाजसेवी इजहार खां “गुड्डू” ने बीती रात में नगर का भ्रमण कर असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों, महिलाओं को कई स्थानों पर भारी संख्या में कंबल वितरित किए।
कड़ाके की पड़ रही ठंड एवं भीषण शीत लहर को देखते हुए नगर पालिका परिषद बांगरमऊ के पूर्व चेयरमैन व समाजसेवी इजहार खां गुड्डू ने बीती रात नगर का भ्रमण कर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर कंबल वितरित किए। नगर के लखनऊ रोड चौराहे पर कंबल वितरण के समय कंबल लेने वालों का भारी मजमा इकट्ठा हो गया। लेकिन सभी आई हुई गरीब महिलाओं, पुरुषों को कंबल दिए गए। इसके साथ ही नगर के कई स्थानों व मोहल्लों का भी रात में भ्रमण कर जहां भी गरीब, असहाय व ठंड से ठिठुरते हुए लोग मिले वहां-वहां भारी मात्रा में कंबलों का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन व समाजसेवी इजहार खां गुड्डू ने कहा कि नगर में भीषण पड़ रही ठंड से कोई भी जनहानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड व शीत लहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हजारों कम्बलों का वितरण कराया जा रहा है। कंबल वितरण के मौके पर उनके साथ मौलाना मोहम्मद मासूम, हाफिज इस्लाम, हाफिज लाल मोहम्मद, सईद अहमद उर्फ बब्लू, महताब अंसारी, मुनारे प्रधान, अफसार कुरैशी चुर्रू, वकील, अजीम, व बब्लू खां सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।।