शिवम शर्मा
उन्नाव सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा शेखवाडा स्थित आशियाना गेस्ट हाउस उन्नाव में शहर के 100 गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया सोसायटी के जिम्मेदार सदस्य मोहम्मद अहमद ने कंबल वितरण कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इंसानियत में सबसे जरूरी है कि अपने बच्चों को अच्छी तालीम दी जाए ताकि आने वाले समाज में बेहतर सुधार किया जाए आपसी नफरत को खत्म किया जाए देश में हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं ऐसी भरी सर्दी में लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है प्रशासन द्वारा अलाव का इंतजाम भी सही ढंग से नहीं कराया जा रहा है सर्दी में निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
हमारी सोसायटी द्वारा 100 गरीब असाह लोगों को कमल वितरण करके एक बेहतर मिसाल पेश करने का काम किया है
कंबल वितरण में मुख्य रूप से रईस अहमद फलाही,धर्मेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट,शोएब अहमद
श्री कमलेश कुमार रावत,मेराज अहमद सिद्दीकी,अतीक अहमद जहीर अब्बास पप्पू,मोहम्मद यूसुफ खान,मून भाई, शबाब हुसैन,लियाकत हुसैन गुड्डू ,नफीस अहमद,संजय जयसवाल व सभासद फहद सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम का संचालन मेराज अहमद ने किया