सचिन पाण्डेय
उन्नाव सोहरामऊ थाना प्रभारी कमल किशोर दुबे ने प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई जिसमें उप जिलाधिकारी हसनगंज हिमांशु गुप्ता क्षेत्राधिकारी हसनगंज संतोष सिंह की उपस्थित मे पीस कमेटी का आयोजन हुआ बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों सभी धर्म के धर्म गुरु एवं डिजिटल वॉलिंटियर्स के साथ बैठक की गई उप जिलाधिकारी हसनगंज हिमांशु गुप्ता ने कहा कि आने वाली 22 जनवरी के शुभ अवसर पर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें सभी मंदिरों को सजाया जाय साफ सफाई व्यवस्था की जाय दीपक आदि जलाए जाएं वहीं क्षेत्राधिकारी हसनगंज संतोष सिंह ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी भ्रामक सूचनाओं की पुष्टि कर लें और प्रशासन को अवगत कराएं वहीं थाना प्रभारी कमल किशोर दुबे ने बताया मेरा नम्बर 24 घण्टे खुला रहता है किसी भी भ्रामक सूचनाओं को सबसे पहले अवगत करा दे और अराजक तत्वों से सतर्क रहें प्रशासन सदैव तत्पर है आप सब लोगों का सहयोग प्रशासन को मजबूती देता है प्रशासन आपके लिए 24घण्टे सेवा में उपस्थित है और सभी को प्रशासन के नम्बर उपलब्ध कराए गए इस दौरान मठ मंदिर के पुजारी मुस्लिम व अन्य धर्म गुरु सहित क्षेत्र के प्रधान व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।