उन्नाव। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के अजगैन थाना क्षेत्र के मिश्री गंज के पास देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर एक घर में घुस गया। डंपर घुसने से घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई। घर में मौजूद मां बेटी-बेटा घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पास में मौजूद होटल के लोग दौड़े और आनन फानन दबे लोगो को निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने डंपर को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जा रही है। बता दे की जानकारी के अनुसार कोतवाली अजगैन क्षेत्र के मिश्रीगंज के रहने वाले श्याम लाल पुत्र शंकर लाल का हाईवे के किनारे ही होटल के बगल में घर है। बीती देर रात लखनऊ से कानपुर को जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर शंकर लाल के घर में अनियंत्रित होकर घुस गया। घर में मौजूद शंकर लाल की पत्नी विद्या देवी, बेटा शिवा, बेटी आयुषी दीवार गिरने से दब गए और घायल हो गए। टक्कर लगने से घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई। पास में ही होटल पर मौजूद विनय कुमार अपने कई साथियों के साथ दौड़े और दीवार के नीचे दबे सभी लोगों को मशक्कत कर बाहर निकाला। उधर हाईवे पर गश्त कर रही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर दिलीप अग्रवाल ने सभी घायलों का उपचार शुरू किया। उधर हादसे की सूचना पर अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से डंपर को बाहर निकलवाया। बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।