सचिन पाण्डेय
उन्नाव। लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला जज की अध्यक्षता में कई बार बैठक हुई। जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि लोक अदालत के आयोजन का उद्देश्य विवादों को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराने के लिए वैकल्पिक मंच प्रदान करना है। ऐसे में अधिक से अधिक वादों को चिह्नित कर उनका निस्तारण कराया जाए। आज जागरूकता के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय नागरिक का नैतिक अधिकार है आगामी नौ मार्च को सुबह दस बजे जनपद न्यायालय परिसर उन्नाव, न्यायालय परिसर पुरवा, हसनगंज, सफीपुर, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण उन्नाव तथा कलेक्ट्रेट, समस्त तहसीलों एवं अन्य संबंधित विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत का जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद प्रचार-प्रसार कराने हेतु जनपद न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।