उन्नाव राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी से लखनऊ प्रदेश कार्यालय में वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर के नेतृत्व में मुलाकात की तथा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी को संगठन एवं सरकार में अनुसूचित जाति वंचित वर्ग में जैसे बसोर, बरार,धरकार, खरवार,मुसहर बंसकार, बेनकर, बेनवंशी, आदि जातियों को केंद्र एवम राज्य सरकार वा केंद्र व राज्य भाजपा संगठन में मिले समुचित भागेदारी अभी भी मुख्यधारा से दूर है इस वर्ग की बड़ी आबादी। इस अवसर पर जमान अशरफ जिला अध्यक्ष कानपुर वंचित समाज एवं आकाश यादव जिला अध्यक्ष उन्नाव वंचित समाज सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।प्रदेश अध्यक्ष जी ने समुचित भागीदारी हेतु अस्वस्थ किया है।
Related Articles
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी ज़ोन के चिनहट थानांतर्गत पुलिस की हुई मुठभेड़ , कल ही बैंक में हुई थी बड़ी चोरी।
4 hours ago
कानपुर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था और पीड़ितों की नहीं की सुनवाई का मामला फिर आया सामने।
8 hours ago
Check Also
Close
-
1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार10 hours ago