सचिन पाण्डेय
उन्नाव। नगर पंचायत रसूलाबाद के बी०डी फ़ातिमा विधालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं हाई मास्क लाईट उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे राज्य हज समिति के अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा का स्वागत चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में माल्यार्पण कर किया गया । कार्यक्रम को चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खां गुड्डू,चेयरमैन ब्रज किशोर वर्मा बाबू जी,क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष आशुतोष चौहान आशीष सिंह,ज़फर अंसारी प्रधान प्रतिनिधि आदि ने सम्बोधित किया । मुख्यातिथि मोहसिन रजा ने कांग्रेस सपा बसपा पर निशाना साधते हुवे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ छल करने का आरोप लगाया और कहा केन्द्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार बिना भेदभाव के हर योजना सभी लोगों तक पहुंचा रही है और हर व्यक्ति खुशहाल है अल्पसंख्यक समाज से बीजेपी से जुड़ने की अपील की और कहा 2024 में 400 सांसद जीत के आएंगे और सरकार फिर से मोदी की बनेगी । इस अवसर चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी,चेयरमैन ब्रज किशोर वर्मा बाबू जी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इज़हार खां गुड्डू,मो० ज़फर अंसारी प्रधान प्रतिनिधि,अखिल क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह चौहान आशीष,डॉ मूसा अंसारी,खालिद अंसारी,ज़िया उल हक़ अंसारी,अजीजुद्दीन अंसारी,शीबू अहमद,पप्पू खान,सुधीर मौर्य,कमलेश कुमार,ब्रह्मनन्द,जितेंद्र मौर्य,रसीद खान,हामिद खान,सुहैल,बाबू खान,रसीद,विशाल दुग्गल,अंकित विमल,डॉ आज़ाद,सारिक,फैशल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे