देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।शुक्लागंज में अयोध्या तीर्थ स्थान श्री राम जन्मभूमि से आए हुए कलश को लेकर मरहाला चौराहे से होते हुए दुर्गा मंदिर साथ ही पूरे नगर में भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली गई जिसका समापन गोपीनाथपुरम के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कलश स्थापना कर के किया गया यह कलश आज से एक माह तक अखंड ज्योत जलाकर 22 जनवरी जिस दिन अयोध्या तीर्थ स्थान में राम मंदिर में राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उस दिन के उपलक्ष में इस कलश की स्थापना की गई 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच में शुक्लागंज पूरे नगर में घर-घर जाकर अक्षत भी बांटे जाएंगे और आने वाली 22 जनवरी राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष में इस खुशी के मौके पर यात्रा के दौरान बड़े, बूढ़े ,महिलाओं और सभी बच्चों ने झूम कर खुशियां भी मनाई यात्रा के दौरान एनसीसी के बच्चों नगर पालिका और प्रशासन का सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में पूरा योगदान रहा।