सचिन पाण्डेय
उन्नाव हसनगंज मे समाजवादी पार्टी 164 मोहान विधान सभा के अन्तर्गत ब्लाक हसनगंज की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया और मनोनयन पत्र वितरण किए गए यह कार्यक्रम हसनगंज क्षेत्र अंतर्गत फरहदपुर पुलिया के पास ग्लोबगार्डन लान में किया गया और सम्मानित किया गया सभी मनोनित पदाधिकारियों को प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान गुड्डू व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतराम यादव डाक्टर एस के वर्मा पूर्व सांसद अन्नू टंडन के मोहान विधान सभा प्रभारी अमित शुक्ला ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर सल्तनत बहादुर नि. राष्ट्रीय सचिव राहुल यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव जिला पंचायत सदस्य बृजपाल सिंह ने उपस्थित होकर मनोनीत ब्लाक पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरण कर सम्मानित करते हुए कहा मिशन 2024 पर एकजुटता से काम करते हुए विधान सभा में पार्टी को बड़ा समर्थन दिलाना है सभी मनोनित पदाधिकारियों ने पार्टी की विचार धारा से जुड़कर काम करने का फैसला लिया है।