सचिन पाण्डेय
उन्नाव।बांगरमऊ संडीला रोड स्थित आर एस डिग्री कॉलेज में आज युवाओं को डिजिटल शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के अंतर्गत महाविद्यालय के स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए गए।
उक्त अवसर पर प्रबंधक द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा गया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा में कई बदलाव हो रहे हैं एवं आज के डिजिटल युग में बच्चों को डिजिटल माध्यम से आसानी से शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकती है अतः सरकार का इस योजना से मुख्य उद्देश्य यह है स्मार्टफोन के माध्यम से न सिर्फ छात्र/छात्राएं शिक्षा ग्रहण करें बल्कि इसके माध्यम से वे प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रबंधक रिज़वान अहमद ने छात्र/छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्राप्त स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षा के लिये ही करें जिससे उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके, प्रबंधक रिज़वान अहमद के साथ प्राचार्य मदन मोहन सिंह, आमिर अहमद एवं नोडल अधिकारी मो उस्मान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।