सचिन पाण्डेय
उन्नाव। गुरुवार दिनांक 12/10/2023 को ब्लॉक सभागार मियागंज में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मियागंज ब्लाक के समस्त जूनियर एवं कंपोजिट विद्यालयो के कक्षा 6 के 1 कक्षा 7 के दो एवं कक्षा 8 के 3 बच्चों ने एवं कुल मिलाकर प्रत्येक विद्यालय से 6 बच्चों ने प्रतिभाग किया
इस प्रकार विकास खंड से कुल मिलाकर 320 बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रथम 10 स्थान पाने वाले छात्रों में अंशु जीशान कमलाक्षी देवा रिंकू पुष्पेंद्र विकास विवेक निखिल हिमांशु है जिनको मेडल,प्रमाण पत्र ,मोमेंटो एवं पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई जिसका उपयोग यह बच्चे जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में बनाए जाने वाले मॉडल में करेंगे।
प्रथम 100 स्थान पाने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इन छात्रों को आगामी एक्सपोजर विजिट के लिए ले जाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एडीओ पंचायत निर्मल कुमार उपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज मनींद्र कुमार के निर्देशानुसार किया गया।
बीईओ मनींद्र कुमार द्वारा बताया गया कि बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने , प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान / गणित एवम प्रद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जो निश्चित रूप से छात्रों के सर्वागीण विकास में साधक साबित होगा। क्विज प्रतियोगिता के आयोजन हेतु एआरपी मियागंज अमित वर्मा अजय कुशवाहा चंद्रपाल बबीता त्रिवेदी एवम संबंधित विद्यालयों के शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।